आज कावैदिक पंचांग – 29 जनवरी 2023 गुप्त नवरात्रि की अष्टमी को राजयोग बरकत बढाने की सरल कुंजियां

Written by vedictale

January 28, 2023

🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞

💥- 29 जनवरी गुप्त नवरात्रि की अष्टमी के इस उपाय से बनेगा राजयोग | बरकत बढाने की सरल कुंजियां खोले ताला⤵️

🌤️ दिनांक – 29 जनवरी 2023
🌤️ दिन – रविवार
🌤️ विक्रम संवत – 2079
🌤️ शक संवत -1944
🌤️ अयन – उत्तरायण
🌤️ ऋतु – शिशिर ॠतु
🌤️ मास – माघ
🌤️ पक्ष – शुक्ल
🌤️ तिथि – अष्टमी सुबह 09:05 तक तत्पश्चात नवमी
🌤️ नक्षत्र – भरणी रात्रि 08:21 तक तत्पश्चात कृत्तिका
🌤️योग – शुभ सुबह 11:05 तक तत्पश्चात शुक्ल
🌤️ राहुकाल – शाम 05:03 से शाम 06:27 तक
🌞 सूर्योदय- 07:18
🌦️ सूर्यास्त – 18:24
👉 दिशाशूल – पश्चिम दिशा में

 व्रत पर्व विवरण-

🔥विशेष – अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
💥 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)
💥 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)
💥 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।
🌞~वैदिक पंचांग ~🌞

💥- 29 जनवरी गुप्त नवरात्रि की अष्टमी के इस उपाय से बनेगा राजयोग | बरकत बढाने की सरल कुंजियां खोले ताला⤵️

🌷 बरकत लाने की सरल कुंजियाँ 🌷
➡️ बाजार भाव अचानक बढ़ने-घटने से, मंदी की वजह से या अन्य कारणों से कईयों का धंधा बढ़ नहीं पाता | ऐसे में आपके काम-धंधे में भी बरकत का खयाल रखते हुए कुछ सरल उपाय प्रस्तुत कर रही है |
👉🏻 1] ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाने व पूजा- स्थान पर गंगाजल रखने से बरकत होती है |
👉🏻 2] दुकान में बिक्री कम होती हो तो कनेर का फूल घिस के उसका ललाट पर तिलक करके दुकान पर जायें तो ग्राहकी बढ़ेगी |
👉🏻 3] रोज भोजन से पूर्व गोग्रास निकालकर गाय को खिलाने से सुख-समृद्धि व मान-सम्मान की वृद्धि होती है |
👉🏻 4] ईमानदारी से व्यवहार करें | ईमानदारी से उपार्जित किया हुआ धन स्थायी रहता है |
🙏🏻 ऋषिप्रसाद – मार्च 2018
🌞~वैदिक पंचांग ~🌞

 आधी रात को नींद खुल जाती है तो 

➡️ कभी नींद १२ से २ के बीच खुल जाती है तो पित्त की प्रधानता है | उस समय मिश्री मिश्रित ठंडा पानी…. न हो थोडा गुनगुना पानी पी ले… पित्त का शमन होगा ….नींद अच्छी आयेगी |
➡️ लेकिन २ से ६ बजे तक अनिद्रा और दुःख होता तो वायु है | तो मिश्री और जीरा ….कूट के रख दे ,सेक के | जीरा और मिश्री मिलाके पीना चाहिये | लेकिन ठंडा पिने से जठराग्नि मंद होगी | रात को पानी नहीं पीना चाहिये, थोडा गुनगुना पानी पी ले |
🙏🏻 – Pujya Bapuji Delhi 26th Jan’2013
🌞~वैदिक पंचांग ~🌞

 काम धंधे में सफलता एवं राज योग के लिए

🙏🏻 अगर काम धंधा करते समय सफलता नहीं मिलती हो या विघ्न आते हों तो शुक्ल पक्ष की अष्टमी हो.. बेल के कोमल कोमल पत्तों पर लाल चन्दन लगा कर माँ जगदम्बा को अर्पण करने से …. मंत्र बोले ” ॐ ह्रीं नमः । ॐ श्रीं नमः । ” और थोड़ी देर बैठ कर प्रार्थना और जप करने से राज योग बनता है गुरु मंत्र का जप और कभी कभी ये प्रयोग करें नवरात्रियों में तो खास करें | देवी भागवत में वेद व्यास जी ने बताया है।
💥 29 जनवरी 2023 रविवार को गुप्त नवरात्रि की माघ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है।
🙏🏻 श्री सुरेशानंदजी, बेरहमपुर, 16 अक्तूबर 2011


Share to the World!

Subscribe Here

vedictale.com की हर नई कथाओं की notification पाने के लिए नीचे अपना नाम और इमेल डालकर सबस्क्राईब करें।

New Stories

Related Stories

error: Content is protected !! Please read here.