लोभ की सजा ! (प्रेरक कहानी ऑडियो सहित) | Lobh ki Saja (Prerak kahani in hindi with Audio))

Written by vedictale

September 29, 2021

लोभ की सजा ! Lobh ki saja hindi kahani

 

लोभ की सजा !

पुराने समय कि बात है एक गाँव में एक ब्राह्मण रहा करते थे । वे बडे ही सज्जन सीधे-साधे व्यक्ति थे । पूजा पाठ कराकर वे अपनी आजीवीका चलाया करते थे । एक बार उनके देश में अकाल पडा और अनाज की भी कमी हो गयी । ब्राह्मण को भी कहीं से कुछ भी न मिल सका । ऐसे समय में कौन उनसे पूजा पाठ करवाता । वे बनीये के पास पहुँचे तो बनीये ने भी उन्हें आटा-दाल-चावल देने से मना कर दिया और पैसे लाने को कहा । उनके बार-बार आग्रह करने पर भी उन्हें डाँटकर वहाँ से भगा दिया । उन ब्राह्मण को कई दिनों तक भोजन न मिल सका । वे परोपकारी ब्राह्मण सोचने लगे जब मरना ही है, तो ये शरीर किसी जीव के काम ही आ जाये ।

Also read: भक्त बालक ध्रुव की कहानी (ऑडियो के साथ) | Story of Balak Dhruv in hindi with audio

ऐसा सोचकर वह ब्राह्मण जंगल की ओर चले गये । उन्होंने स्नानादि करके शुद्ध होकर जंगल में बैठकर भगवन्नाम का जाप किया, ध्यान करके भगवान से प्रार्थना की । तभी वहाँ एक भयानक शेर आ गया । शेर को देखकर ब्राह्मण ने सोचा अच्छा ही हुआ, की ये शेर आ गया, ये मुझे खाकर अपना पेट तो भर लेगा । इसी आशा से वह परोपकारी ब्राह्मण उस शेर की ओर बढे और उन्होने शेर के पास पहुँचकर शेर से कहा कि मुझे खाकर तुम अपना पेट भर लो ।

शेर बोला – हे ब्राह्मण ! तुम क्यों अपने प्राण देना चाहते हो ।

ब्राह्मण बोले की अकाल के कारण कहीं पर भी भोजन नहीं है । सभी जीव भूख से मर रहे हैं इसलिए मैं भी अपने प्राण तुमको अर्पित करता हूँ । ताकी मेरे शरीर को खाकर कम से कम तुम्हारा पेट तो भर जाये ।

वह शेर वास्तव में जंगल के देवता थे । जो शेर का रूप धारण करके ब्राह्मण की परीक्षा करने आये थे । उन्होंने प्रसन्न होकर ब्राह्मण को 500 सोने के सिक्के दीये । ब्राह्मण बडी खुशी से उसे लेकर घर लौटा और तुरंत ही वह कुछ सोने के सिक्के लेकर बनिये से आटा-दाल खरीदने चला गया । बनीये ने पूछा की ये सोने के सिक्के कहाँ से लाये । ब्राह्मण ने जंगल में घटी पूरी घटना, सब उस बनीये को बता दी और आटा-दाल-चावल लेकर अपने घर पर आ गया ।

Also Read: परहित सरिस धर्म नहिं भाई आधारित कहानी (ऑडियो के साथ) | Hindi story parahit saris dharam nahi bhai with Audio

बनीया लोभी था, वह रात को उठा और वन में चला गया । उसने भी उस ब्राह्मण की तरह स्नान करके भगवान के नाम का जप करने और ध्यान करने का ढोंग किया । वहाँ उसके पास भी शेर आया । शेर को देखकर बनिये ने ब्राह्मण की ही तरह उस शेर को अपने को खा लेने के लिए कहा ।

शेर ने कहा – बनीये मैं सब जानता हूँ । तेरे जैसे लोभी को तो मैं कबका खा गया होता । पर एक तो तूने भगवन्नाम जाप किया और दूसरा तुझसे लोगों को शिक्षा मिले की लोभ करने की क्या सजा होती है इसलिए तुझे दंड देकर जीवित छोड रहा हूँ । शेर ने एक जोरदार पंजा उसके मुँह पर दे मारा । जिससे उसका कान कट गया आँख बाहर निकल आयी । वह भागता हुआ अपने गाँव आया । बनीये को उसके लोभ का फल मिल चुका था ।

प्रेरणा – इस कहानी से हमें प्रेरणा मिलती है कि हमें कभी लोभ नहीं करना चाहिए । जरूरत मंदों, गरीब और असहायों की आवश्यकता के समय मदद अवश्य  करनी चाहिए ।


Share to the World!

Subscribe Here

vedictale.com की हर नई कथाओं की notification पाने के लिए नीचे अपना नाम और इमेल डालकर सबस्क्राईब करें।

New Stories

Related Stories

छिपा हुआ खजाना

छिपा हुआ खजाना

छिपा हुआ खजाना एक बार एक बूढ़ा व्यक्ति मृत्यु के कगार पर था। उनके पुत्र बहुत आलसी व्यक्ति थे। बूढ़े...

read more
error: Content is protected !! Please read here.