सच्चा सुख स्वाधीनता का (ऑडियो सहित) | Sachcha Sukh Swadhinta Ka hindi story

Written by vedictale

October 15, 2021

सच्चासुख स्वाधीनता का milta hai sachcha sukh

 

सच्चा सुख स्वाधीनता का !

एक बार की बात है एक ऊँट था । उसकी पीठ पर सामान लादकर उसे व्यापारी काफी दूर दूर तक ले जाया करता था । बोझा ढोते ढोते वो थक जाता पर फिर भी वो व्यापारी उसे नहीं छोडता था । एक दिन जब व्यापारी ने उसे कहीं बाँधकर खडा किया । तो वो ऊँट मौका देखकर अपनी नकेल छुडाकर वहाँ से भागकर कहीं दूर चला गया । दौडता दौडता वो ऊँट एक नदी के किनारे पहुँचा । वह अपने पीछे हरे-हरे खेत, और पत्तियों से भरे झाडों को छोड आया था । वह चाहता तो उन हरी हरी घाँस व पत्तियों से अपना पेट भर सकता था । पर वह तो वहाँ से भागता ही रहा ।

उसके सामने अब एक नदी थी । आगे रेत ही रेत थी हरियाली का नामोनिशान तक कहीं दिखाई नहीं दे रहा था । बेचारा वो ऊँट वहाँ आकर रूक गया । दौडते दौडते थक गया था । वहीं थोडी देर बैठ गया । डर के मारे वो बलबला भी नहीं सकता था । उसे डर था कहीं पीछे से कोई आकर फिर उसे पकडकर न ले जाये । उसे बहुत भूख भी लग रही थी । लेकिन पानी के सिवा उसके पास कुछ खाने को था भी तो नहीं । वह लाचार औऱ मजबूर था ।

ऐसे ही उसे दो-तीन दिन बीत चुके थे । भूक से वो ऊँट अधमरा सा हुआ जा रहा था । उसी समय उस ऊँट के पास एक कौआ आकर बैठा । उस ऊँट की ऐसी दशा को देखकर कौए को उसपर दया आयी ।

कौआ बोला – ऊँट भाई ! तुम इतनी तेजी से कहाँ भागे चले जा रहे हो और तुम तो मुझे भूखे भी जान पडते हो । ऐसे रेगिस्तान में कहाँ बीहड में जा रहे हो । मैं उडकर जाता हूँ, तुम मेरे पीछे पीछे आ जाओ । मैं तुम्हें सही रास्ता दिखा दूँगा । तुम्हें हरे भरे खेतों तक पहुँचा देता हूँ । वहाँ तुम्हें पेटभर खाना भी मिलेगा । आराम से खा लेना ।

ऊँट बहुत खुश हो गया । तुरंत चलने को तैयार भी हो गया । परंतु ऊसी समय कुछ सोचकर रुक गया ।

कौआ बोला – क्या हुआ भाई रूक क्यों गये ।

ऊँट बोला – माफ करना भाई पहले ये बताओ कि उस खेत में कोई आदमी तो नहीं आता है ना ।

कौआ ऊँट की बात सुनकर हँसने लगा और बोला – भला ऐसा भी कभी हो सकता है । हरे भरे खेत बिना आदमी के कैसे होंगे । आदमी तो वहाँ आते जाते रहते हैं ।

ऊँट बोला – तब तो मैं यहीं अच्छा हूँ ।

कौए ने समझाया यहाँ रेगिस्तानी बीहड में तुम भूखे मर जाओगे ।

पर ऊँट बोला – भाई भले मर जाऊँ पर यहाँ को नाक में नकेल डालकर वजन मेरी पीठ पर डालकर मुझे कोई चलाया तो नहीं करेगा । यहाँ मैं स्वतंत्र तो हूँ । मैं बडी मुश्किल से स्वतंत्र हुआ हुँ । अब वापिस पराधीन नहीं होना चाहता । ऐसा कहकर ऊँटने चैन की साँस ली ।

सच ही कहा गया है – पराधीन सपनेहुँ सुख नाहीं ।।

पराधीन व्यक्ति को सुख कहाँ ।

प्रेरणा – ये कहानी हमें प्रेरणा देती है की स्वतंत्रता का महत्व क्या है । मजबूरी में किसी काम को करना पडे तो कितनी पीडा होती है और वो ही काम यदि आपकी रूची का हो तो कितनी आसानी से हो जाता है । इसे ही कहते हैं स्वतंत्रता का सुख ।


Share to the World!

Subscribe Here

vedictale.com की हर नई कथाओं की notification पाने के लिए नीचे अपना नाम और इमेल डालकर सबस्क्राईब करें।

New Stories

Related Stories

छिपा हुआ खजाना

छिपा हुआ खजाना

छिपा हुआ खजाना एक बार एक बूढ़ा व्यक्ति मृत्यु के कगार पर था। उनके पुत्र बहुत आलसी व्यक्ति थे। बूढ़े...

read more
error: Content is protected !! Please read here.