आज का हिन्दू पंचांग
*⛅दिनांक – 06 फरवरी 2023*
*⛅दिन – सोमवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2079*
*⛅शक संवत् – 1944*
*⛅अयन – उत्तरायण*
*⛅ऋतु – शिशिर*
*⛅मास – फाल्गुन (गुजरात, महाराष्ट्र में माघ)*
*⛅पक्ष – कृष्ण*
*⛅तिथि – प्रतिपदा रात्रि 02:18 तक तत्पश्चात द्वितीया*
*⛅नक्षत्र – अश्लेषा दोपहर 03:03 तक तत्पश्चात मघा*
*⛅योग – सौभाग्य दोपहर 03:26 तक तत्पश्चात शोभन*
*⛅राहु काल – सुबह 08:42 से 10:07 तक*
*⛅सूर्योदय – 07:17*
*⛅सूर्यास्त – 06:30*
*⛅दिशा शूल – पूर्व दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:35 से 06:26 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:28 से 01:19 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण – गुरु प्रतिपदा*
*⛅विशेष – प्रतिपदा को कूष्माण्ड (कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है ।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🔸अनिद्रा रोग 🔸*
*👉 ३ ग्राम तरबूज के सफेद बीज पीसके उसमें ३ ग्राम खसखस पीस के सुबह अथवा शाम को १ हफ्ते तक खाएं ।*
*👉 ६ ग्राम खसखस २५० ग्राम पानी में पीस के छान लें और उसमें २०-२५ ग्राम मिश्री मिलाकर सुबह या शाम पियें ।*
*👉 मीठे सेब का मुरब्बा खाएं ।*
*👉 रात को दूध पियें ।*
*👉 रात को सोते समय ॐ का लम्बा उच्चारण १५ मिनट तक करें ।*
*🔹क्रोधी व्यक्ति के लिए🔹*
*👉 जिन्हें गुस्सा आता हो, वे सुबह २ मीठे सेब खूब चबा -चबा कर खाएं ।*
*🌹 पूज्य बापूजी – नासिक -4th March 2011*
*🔸लक्ष्मी की चाहवाले किनसे बचें🔸*
*🌹 भगवान श्रीहरि कहते हैं : जो अशुद्ध ह्रदयवाला, क्रूर, हिंसक, दूसरों की निंदा करनेवाला होता है, उसके घर से भगवती लक्ष्मी चली जाती हैं ।*
*👉 जो नखों से निष्प्रयोजन तिनका तोड़ता है अथवा नखों से भूमि को कुरेदता रहता है उसके घर से मेरी प्रिय लक्ष्मी चली जाती हैं ।*
*👉 जो सूर्योदय के समय भोजन, दिन में शयन तथा दिन में मैथुन करता है उसके यहाँ से मेरी प्रिया लक्ष्मी चली जाती हैं ।* (श्रीमद् देवी भागवत )
*स्त्रोत: संत श्री आशारामजी बापू आश्रम, अमदाबाद से प्रकाशित* फरवरी 2020 *की*
मासिक
*📖 ऋषि~प्रसाद 📖*
पत्रिका *से…*
*🔹मृत्यु के समय🔹*
*🔸 मरते समय भी गौ के गोबर का लेप करके मुर्दे को रखो… उसकी सद्गति होगी । मरते समय जो मर जा रहे हैं उनके मुँह में तुलसी के पत्ते रखो । गाय के गोबर के कंडे का धुआं करो तो उसके बैक्टेरिया दूसरे को नहीं सताएँगे ।*
🌷 *आर्थिक कष्ट निवारण हेतु* 🌷
👉🏻 *रविवार, सप्तमी, नवमी, अमावस्या, सूर्यग्रहण, चन्द्रग्रहण तथा संक्रांति – इन तिथियों को छोडकर बाकी के दिन आँवले का रस शरीर पर लगाकर स्नान करने से आर्थिक कष्ट दूर होता है | (स्कंद पुराण, वैष्णव खंड)*
*स्त्रोत: संत श्री आशारामजी बापू आश्रम, अमदाबाद से प्रकाशित* जून 2018 *की*
मासिक
*📖 ऋषि~प्रसाद 📖*
पत्रिका *से…*
🌷 *पत्तल में भोजन के लाभ* 🌷
🍝 *पलाश के पत्तल में भोजन करने से स्वर्ण के बर्तन में भोजन करने का पुण्य व आरोग्य मिलता है ।*
🍌 *केले के पत्तल में भोजन करने से चांदी के बर्तन में भोजन करने का पुण्य व आरोग्य मिलता है ।*
🙏🏻 *सुरेशानंदजी – Khatu Shyam-16th Mar’11*
🌷 *शीतकाल में पुष्टिवर्धक नास्ता* 🌷
➡️ *1–1 कटोरी गेहूँ, मूँगफली, सोयाबीन, तिल, मूँग, काबुली चने अलग-अलग भूनकर पीस लें | इस मिश्रण की दुगनी मात्रा में गुड ले के एक तार की चाशनी बनायें और मिश्रण को अच्छी तरह मिलाकर १ कटोरी घी डाल दें और 25-30 ग्राम के लड्डू बना लें | आधी कटोरी काजू भी डाल सकते हैं |*
➡️ *शीतकाल में अपनी पाचनशक्ति के अनुसार 1 लड्डू रोज सुबह नाश्ते के रूप में लें | यह स्वादिष्ट नाश्ता प्रोटीन, विटामिन तथा लौह, कैल्शियम आदि पौष्टिक तत्त्वों से भरपूर होने से बढ़ते हुए बच्चों, गर्भवती महिलाओं और दूध पिलानेवाली माताओं के लिए विशेष लाभदायी हैं | साथ ही सभी के लिए वह गुणकारी व बलवर्धक हैं | रक्त की कमी और कुपोषण की स्थिति में इसका सेवन बहुत उपयोगी है |*
*स्त्रोत: संत श्री आशारामजी बापू आश्रम, अमदाबाद से प्रकाशित* फरवरी 2016 *की*
मासिक
*📖 लोक कल्याण सेतु 📖*
पत्रिका *से…*