मांस खाना चाहिए या नहीं? मांस खाना पुण्य है या पाप (ऑडिये सहित) | Mans khana chahiye ya Nahi, Punya ya Pap (with Audio)

Written by vedictale

December 7, 2022

mans khana chahiye ya nahi mans khana punya hai ya pap

मांस खाना चाहिए या नहीं? मांस खाना पुण्य है या पाप (ऑडिये सहित) | Mans khana chahiye ya Nahi, Punya ya Pap (with Audio)

 

 

एक समय की बात है एक दिन भगवान श्री कृष्ण यमुना तट पर बांसुरी बजा रहे थे । उसी समय एक हिरण दौड़ता हुआ वहाँ आया और भगवान श्री कृष्ण के पीछे जाकर छिप गया । हिरण बहुत डरा हुआ था । तब भगवान श्रीकृष्ण ने उसके सिर को सहलाते हुए पूछा क्या बात है । उसी समय वहाँ एक शिकारी आ गया । और शिकारी ने भगवान श्री कृष्ण ने कहा यह मेरा शिकार है कृपया आप मुझे इसे दे दें ।

तभी भगवान श्री कृष्ण ने कहा कि हर जीवित प्राणी संसार में है । सबसे पहले खुद पर अधिकार होता है, ना कि किसी दूसरो पर । यह बात सुनकर शिकारी को क्रोध आ गया । और शिकारी ने कहा तुम मुझे ज्ञान का पाठ मत पढ़ाओ । मैं इतना जानता हूं कि यह मेरा शिकार है और इस पर मेरा अधिकार है । मैं इसी मारकर खाना चाहता हूँ । अर्थात् यह मेरा भोजन है ।

भगवान श्री कृष्ण ने कहा – किसी भी जीव को मारकर खाना पाप है । क्या तुम पाप के भागीदार बनना चाहते हो ?  मांसाहार पुण्य है या पाप यह तुम नहीं जानते ?

तब शिकारी ने कहा – मैं आपके जैसा ज्ञानी नहीं हूं । मैं क्या जानू मांसाहार पुण्य है या पाप । मैं तो बस इतना जानता हूं कि अगर मैंने शिकार नहीं किया तो मुझे खाना नहीं मिलेगा । मैं भी तो इस जीव का जीवन मुक्त कर रहा हूँ । और मैं भी तो पुण्य का काम कर रहा हूँ । फिर आप मुझे यह पुण्य का कार्य करने से क्यों मना कर रहे हैं । जहाँ तक मैंने सुना है राजा-महाराजाओं ने भी शिकार किया है । शास्त्र में भी यह बताया गया है । मेरे हिसाब से तो यह पुण्य है । फिर क्या मुझ गरीब को शिकार करना सही नहीं है ? क्या निर्धन व्यक्ति के लिए यह पाप है ? मुझे आप ही बताइए – मांस खाना पाप है या पुण्य ।

शिकारी की ऐसी बातें सुनकर भगवान श्री कृष्ण ने सोंचा, इसकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई है । माँस खाने के कारण इसकी सोंचने-समझने की शक्ति नहीं है ।

भगवान श्री कृष्ण ने कहा – ध्यान से सुनो एक कहानी सुनाता हूँ । तुम ही बताना मांस खाना पाप है या पुण्य ।

शिकारी सोंचने लगा आखिर ये कहानी सुन ही लेता हूँ । मेरा मनोरंजन भी हो जाएगा और मुझे मांस भी मिल जाएगा । तब भगवान श्रीकृष्ण ने शिकारी को कहानी सुनाई ।

एक बार अकाल की वजह से उत्पादन कम हो गया । प्रजा में भुखमरी छा गयी । और राजा को चिंता होने लगी कि इस समस्या का समाधान कैसे निकाला जाए ? उन्होंने मंत्रियों की सभा बुलायी । राज्य का धनकोष खाली हो चुका था । ऐसे में संग्रहित धन भी खत्म हो जाएगा । सलाहकारों से धनराशि के बारे में सभी से पूछा । अतः प्रस्ताव रखा गया कि धन को उगाने के लिए श्रम करना पड़ता है । और समय भी काफी लगता है । ऐसे में कुछ भी सस्ता नहीं हो सकता । पर आप सभी के विचार में हमें क्या करना चाहिए ? कम और सस्ता उपाय बतायें, जिससे जल्दी हमें खाने के लिए मिल जाए । सबसे सस्ती वस्तु क्या है ?

फिर सभी मंत्रीगण व सलाहकार सोंचने लगे । खाद्य पदार्थ उगने में तो काफी समय लग जाएगा । तभी एक मंत्री ने खड़े होकर कहा – महाराज ! मेरे हिसाब में सबसे सस्ता पदार्थ मांस है । मेरे मुताबिक सबसे सस्ता मांस मिलता है । और इसमें धन की भी हानि नहीं होती और बड़े आराम से हमें मांस भी मिल जाएगा । सभी मंत्रियों ने हाँ-में-हाँ मिला दिया । पर प्रधानमंत्री चुप थे । राजा ने कहा – प्रधानमंत्री! तुम चुप क्यों हो ? तुम भी कहो ।

प्रधानमंत्री ने कहा – मैं नहीं मानता मांस सबसे सस्ता हो सकता है । पर मैं अपनी विचार कल से आपके सामने रखुँगा । आज मुझे क्षमा करें । प्रधानमंत्री कुटिल और बुद्धिमान था ।

अनुभव का आदर | Anubhav Ka Aadar | Prerak Kahani in hindi

प्रधानमंत्री उस प्रस्ताव रखनेवाले सलहाकार मंत्री के घर पहुंचा । जिस सलाहकार ने मांस का प्रस्ताव दिया था, प्रधानमंत्री को अपने घर आया देख तो वह घबरा गया और डर से काँप गया ।

प्रधानमंत्री ने कहा – महाराज बीमार हो गए हैं । उनकी हालत बहुत ही खराब हो गई है । आज शाम से राज्य वैद्य ने कहा है कि उनकी प्राण को बचा पाना मुश्किल है । राज वैद्य की आज्ञा से तुम्हारे पास आया हूँ ।

सलाहकार ने कहा – राज वैद्य ने क्या संदेश भेजा है मंत्री जी ?

प्रधानमंत्री जी ने कहा – महाराज के जान को खतरा है ।

क्या समस्या हो गई है ?

प्रधानमंत्री ने कहा – किसी सप्रिय आदमी की एक तोला मांस चाहिए । तभी महाराज बच पायेंगे । खासकर तुम्हारा । तुम इसके लिए मुंह मांगी रकम ले सकते हो । चाहो तो प्रधानमंत्री का पद भी ले सकते हो । मैं आपको 2 लाख स्वर्ण मुद्राएं भी दे सकता हूं । इसके अलावा एक बड़ी जागीर भी आपके नाम कर दी जाएगी ।

सलाहकार प्रधानमंत्री के पैर पकड़ते हुए, गिरते हुए बोला – यह बात किसी और को पता न चले । आखिर मैं ही न रहुँगा तो स्वर्णमुद्रायें किस काम की । अर्थात् मुझे क्षमा करें । मैं मांस नहीं दे सकता । प्रधानमंत्री से याचना की – चाहे तो मेरा सबकुछ ले लो आप 2 की जगह 4 लाख स्वर्ण मुद्राएं मेरे पास से ले जाओ । लेकिन मुझे जाने दो ।

प्रधानमंत्री वहाँ से स्वर्ण मुद्राएँ लेकर चला गया ।

राजा के सभी सलाहकारों ने अपने बचाव के लिए प्रधानमंत्री को कोई 1 लाख, कोई 3 लाख स्वर्ण मुद्राएँ दी ।

संगठन की शक्ति (प्रेरणादायी कहानी) Sangathan Ki Shakti (prerak kahani)

इस प्रकार प्रधानमंत्री ने एक ही रात में 1 करोड़ स्वर्ण मुद्राएँ जमा कर ली । और सुबह होने से पहले ही अपने महल में पहुंच गया । अगली सुबह राज्य सभा में सभी समय से पहुँच गया । कोई भी किसी को रात की बात नहीं बता रहा था ।

थोड़ी देर बाद राज्यसभा में अपने चिर-परिचित अंदाज में राजा आये । और कहीं से भी अस्वस्थ नहीं लग रहे थे । जैसे लग रहा था कि राजा को तो कुछ हुआ ही नहीं । सभी मंत्रीगण सोचने लगे वास्तव में प्रधानमंत्री ने उनसे झूठ बोला था । सभी के मन में यह विचार चल रहा था, तभी प्रधानमंत्री ने राजा के समक्ष एक करोड़ मुद्राएँ लाकर रख दिए ।

राजा ने कहा तुम इतनी स्वर्ण मुद्राएँ कहां से लाये हो । तब प्रधानमंत्री ने जवाब दिया महाराज आपकी जान बचाने के लिए मांस तो नहीं मिला । यह मुद्रा है । अब आप ही बताइए कि मांस सस्ता है या महंगा ?

अनुभव का आदर | Anubhav Ka Aadar | Prerak Kahani in hindi

राजा को बात समझ आ गई । उन्होंने प्रजा से अतिरिक्त परिश्रम करने का निवेदन किया । और राजकीय अनाज भंडार में से निकालकर राजनीति की स्वर्ण मुद्राएं किसी कार्य के लिए और श्रमिकों के कल्याण के लिए दे दी गई ।

कृषि की गयी । फल, सब्जियाँ, खेतों में हरियाली, मौसम अनुकूल हो गया । नजाकत कल्याण विभाग इस तरह राज्य का खाद्य संकट का निदान हुआ ।

भगवान कृष्ण की वाणी सुनकर शिकारी परिपूर्ण हो गया । और शिकारी ने भगवान के आगे हाथ जोड़कर कहा – मुझे क्षमा कर दीजिए । आज के बाद मैं कभी शिकार नहीं करूंगा, कभी मांस नहीं खाऊंगा ।

शिकारी को समझ में आ गया – “महानता तो जीवन लेने में नहीं, बल्कि जीवन देने में हैं ।”


Share to the World!

Subscribe Here

vedictale.com की हर नई कथाओं की notification पाने के लिए नीचे अपना नाम और इमेल डालकर सबस्क्राईब करें।

New Stories

Related Stories

छिपा हुआ खजाना

छिपा हुआ खजाना

छिपा हुआ खजाना एक बार एक बूढ़ा व्यक्ति मृत्यु के कगार पर था। उनके पुत्र बहुत आलसी व्यक्ति थे। बूढ़े...

read more
संगठन की शक्ति (प्रेरणादायी कहानी) Sangathan Ki Shakti (prerak kahani)

संगठन की शक्ति (प्रेरणादायी कहानी) Sangathan Ki Shakti (prerak kahani)

इस कहानी से हमें प्रेरणा मिलती है की संगठन में बडा बल होता है । हमें सभी को संगठित रहना चाहिए । ये बात उस समय की है जब हमारे देश में ईंधन के लिए लकडी या उपलों का उपयोग किया जाता था… संगठन की शक्ति

read more
error: Content is protected !! Please read here.